शिल्पा शेट्टी ने करीब 3 दशक पहले अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सारे अच्छे रोल्स किए लेकिन वे वैसा कमाल नहीं कर पाईं जो बाजीगर में हुआ था. यहां तक कि डेब्यू फिल्म के बाद से ही एक्ट्रेस को लगातार विफलता का स्वाद चखना पड़ा. बड़े से बड़े एक्टर भी उन्हें हिट ना दिला सके. एक्ट्रेस का करियर लगातार ढलान में जा रहा था. पहली सुपरहिट के बाद उनके करियर में कुल 8 साल का सूखा आया. 9 साल तक उनकी फिल्में या तो सिर्फ एवरेज रहीं या फिर ये फिल्में फ्लॉप साबित हुईं. फिर एक सुपरस्टार ने थामा हाथ और करियर में उनका 8 साल का सूखा खत्म हुआ.
बाजीगर से शुरुआत फिर 8 साल का सूखा
शाहरुख खान और काजोल के साथ शिल्पा शेट्टी की फिल्म बाजीगर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को फैंस ने काफी सराहा था और 1993 में आई ये फिल्म 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही थी. फिल्म सुपरहिट रही थी और इस फिल्म के साथ ही काजोल, शिल्पा शेट्टी और शाहरुख भी लोगों के बीच पॉपुलर हो गए थे. इसके बाद शिल्पा की फिल्म आग रिलीज हुई. मगर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिर तो फ्लॉप का जो सिलसिला शिल्पा के साथ शुरू हुआ वो खत्म ही नहीं हो रहा था. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, हथकड़ी, गैंबलर, छोटे सरकार, आक्रोश और लाल बादशाह जैसी फिल्मों में वे नजर आईं. लेकिन एक्ट्रेस इस दौरान कोई भी हिट नहीं दे सकीं.
सनी देओल की फिल्म से बनी बात
साल 2001 में सनी देओल की फिल्म इंडियन आई थी. इस फिल्म को फैंस ने पसंद किया था. फिल्म में शिल्पा शेट्टी ने भी अभिनय किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म ने 25 करोड़ के करीब की कमाई की थी जो उस समय के हिसाब से अच्छी कमाई मानी जाती थी. इसके बाद भी एक्ट्रेस को हिट फिल्म के लिए संघर्ष करना पड़ा. आज एक्ट्रेस अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. अभी भी वे फिल्मों में सक्रिय हैं. उनकी पिछली फिल्म का नाम सुखी था. ये फिल्म साल 2023 में आई थी.
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.