ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपने ग्राहकों के लिए मानसून चेक-अप कैंप की घोषणा की है। इस मानसूक चेक-अप कैंप की शुरुआत 6 जूसे से लेकर 20 जून 2025 तक लगाया गया है। टाटा मोटर्स का यह कैंपेंन 500 से ज्यादा शहरों और 1,090 से अधिक अधिकृत वर्कशॉप्स जरिए लगाया गया है। आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स मानसूक चेक-अप कैंप का लोगों को क्या फायदा मिलेगा?
मानसून में जरूरी वाहनों का चेकअप
बारिश के मौसम में सड़कें फिसलन भरी हो जाती है और ज्यादा दूर तक साफी दिखाई भी नहीं देता है। इसकी वजह से गाड़ी की सेफ्टी और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इस मौसम में गाड़ी की सेफ्टी और वह सही से काम करें यह काफी जरूरी होता है। ऐसे में टाटा मोटर्स का यह चेक-अप कैंप टाटा की गाड़ियों के मालिकों को लिए काफी उपयोगी हो सकता है।
फ्री में करवा सकते हैं गाड़ी की जांच
टाटा मोटर्स मानसूक चेक-अप कैंप में लोग अपनी गाड़ियों की जांच को मुफ्त में करवा सकते हैं, जिसमें 30 से अधिक जरूरी टेस्टिंग पॉइंट शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विशेष डायग्नोस्टिक सर्विस को भी कवर करती है, जिससे ईवी मालिकों को भी फायदा होगा।
ये भी मिलेगा फायदा
टाटा मोटर्स मानसूक चेक-अप कैंप में लोगों को मुफ्त कार टॉप वॉश, मूल स्पेयर पार्ट्स, इंजन ऑयल, एक्सेसरीज़, एक्सटेंडेट वारंटी और श्रम शुल्क पर विशेष छूट मिलेगी। इसके साथ ही नए टाटा वाहनों पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर, जिसमें मौजूदा वाहन का मुफ्त मूल्यांकन शामिल है।
टाटा ग्राहकों के लिए लाई पहल
टाटा मोटर्स मानसूक चेक-अप कैंप को कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए शुरू करेगी। इसके जरिए कंपनी ग्राहकों के साथ सुरक्षा, विश्वास और सुविधा को प्राथमिकता दी जाती है। कंपनी अपने ग्राहकों को प्रोत्साहित करती है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए निकटतम अधिकृत टाटा मोटर्स वर्कशॉप पर जाएं।